बोरिस जॉनसन के भारत में जेसीबी बुलडोज़र पर चढ़ने को लेकर क्यों भड़कीं ब्रितानी सांसद
BBC
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 21 अप्रैल को भारत आए थे और इस दौरान उन्होंने एक जेसीबी फ़ैक्ट्री का दौरा किया था. वहीं दूसरी ओर जहांगीरपुरी में ‘अवैध निर्माण’ के ख़िलाफ़ बुलडोज़र की कार्रवाई चल रही थी.
ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी की सांसद नाडिया व्हाइटोम ने गुरुवार को ब्रिटिश संसद में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालिया भारत यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या बुलडोज़र के साथ फोटो खिंचवाकर पीएम जॉनसन ने भारत की बीजेपी सरकार के बुलडोज़र का इस्तेमाल कर मुस्लिमों के घर ढहाने के क़दम को वैध ठहराने की कोशिश की.
नाडिया व्हाइटोम ने संसद में कहा, ''प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन हाल में भारत दौरे के दौरान जेसीबी पर चढ़ कर फोटो खिंचवाते हैं. जबकि उससे कुछ दिन पहले जेसीबी का इस्तेमाल करके बीजेपी सरकार ने कई मुस्लिमों की दुकान और घर ढहाए. भारत के कई राज्यों में भी सरकारों ने बुलडोज़र का इस्तेमाल करके ऐसे ही मुसलमानों की संपत्तियों और घरों को निशाना बनाया है. मैं प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से पूछती हूं कि क्या उन्होंने पीएम मोदी से ये सवाल पूछा और अगर नहीं पूछा तो क्यों?"
उन्होंने आगे कहा, ''साथ ही पीएम जॉनसन ऐसा करके क्या भारत की अति-दक्षिणपंथी सरकार की बुलडोज़र कार्रवाई को जायज़ ठहरा रहे हैं?''