![बोको हराम के लीडर Abubakar Shekau ने खुद को विस्फोटक से उड़ाया, सालों मचाया था आतंक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/a1aee00a09a4395f309707b67a3a0d08_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बोको हराम के लीडर Abubakar Shekau ने खुद को विस्फोटक से उड़ाया, सालों मचाया था आतंक
ABP News
वॉल स्ट्रीट जरनल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खूंखार आतंकी संगठन बोको हराम के लीडर अबुबकर शेकऊ ने खुद को इस्लामिक स्टेट से सामना होने पर बम से उड़ा लिया.
नाइजीरिया में सालों आतंक मचाने वाले खूंखार संगठन बोको हराम (Boko Haram) के लीडर अबुबकर शेकऊ (Abubakar Shekau) ने खुद को विस्फोटक से उड़ा दिया. अधिकारियों का दावा है कि अबुबकर शेकऊ ने आत्महत्या की है. दरअसल, वॉल स्ट्रीट जरनल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खूंखार आतंकी संगठन बोको हराम के लीडर अबुबकर शेकऊ ने खुद को इस्लामिक स्टेट से सामना होने पर बम से उड़ा लिया. न्यूज़ एजेंसी ANI ने भी वॉल स्ट्रीट जरनल की रिपोर्ट के हवाले से इसकी पुष्टि की है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बुधवार को सांबिसा जंगल के टिम्बकटू में अबुबकर शेकऊ के बेस पर इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने हमला कर दिया था. इसके बाद अबुबकर शेकऊ ने खुद को इन आतंकियों की पकड़ से बचाने के लिए बम से उड़ा दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. हालांकि, अभी बोको हरम ने खुद सार्वजनिक रूप से अबुबकर शेकऊ के मरने की बात नहीं की है.More Related News