
बोइंग 737 कार्गो विमान ने हवाई में पानी पर की इमरजेंसी लैंडिंग
NDTV India
पायलटों की ओर से इंजन में खराबी की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को तड़के होनोलुलु में दो चालक दल के साथ एक बोइंग 737 मालवाहक विमान को आपात स्थिति में उतरना पड़ा. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने यह बात कही. एफएए के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि ट्रांसएयर फ्लाइट 810 स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 2:30 बजे होनोलुलु लौटने का प्रयास कर रहा था, इस दौरान पानी में विमान को उतारने के लिए मजबूर होना पड़ा.
पायलटों की ओर से इंजन में खराबी की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को तड़के होनोलुलु में दो चालक दल के साथ एक बोइंग 737 मालवाहक विमान को आपात स्थिति में उतरना पड़ा. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने यह बात कही.More Related News