
बॉल पकड़ने के दौरान विकेटकीपर का पैर फिसला, स्टंप्स से हुई टक्कर, देखिए फिर क्या हुआ
Zee News
इंग्लिश काउंटी मैच के दौरान डीप में मौजूद फील्डर ने गेंद को लापरवाही के साथ वापस क्रीज की तरफ फेंका, वहां मौजूद विकेट विकेटकीपर क्रिस कुक (Chris Cooke) ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद को पकड़ लिया, लेकिन इस दौरान वो स्टंप्स से टकरा गए.
नई दिल्ली: काउंटी चैंपियनशिप 2021 (County Championship) कई मजेदार पल कैमरे में कैद हो जाते हैं. ग्लेमोर्गन (Glamorgan) टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्रिस कुक (Chris Cooke) भी कुछ ऐसा वाकया पेश आया जो क्रिकेट फैंस को ठहाके लगाने पर मजबूर कर देगा. ! कैंटरबरी (Canterbury) में केंट और ग्लेमोर्गन (Kent vs Glamorgan) के बीच जब मुकाबला हो रहा था, तब 28वां ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज माइकल नेसर (Michael Neser) इंग्लिश बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (Sam Billings) फेंक रहे थे. सैम ने बॉल को फाइन लेग की तरफ फ्लिक किया और गेंद पर दौर कर सिंगल लिया. His teammates enjoyed this one from the skipper!More Related News