![बॉल टैम्परिंग करके सजा झेल चुके बैनक्रॉफ्ट ने अब खोला राज, कहा- हम तीनों के आलावा इसे ....](https://c.ndtvimg.com/2021-05/gk3at09_cameron-bancroft-afp-_650x400_15_May_21.jpg)
बॉल टैम्परिंग करके सजा झेल चुके बैनक्रॉफ्ट ने अब खोला राज, कहा- हम तीनों के आलावा इसे ....
NDTV India
साल 2018 में पूरा क्रिकेट वर्ल्ड उस समय हैरान रह गया था जब 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बॉल टैम्परिंग की थी. डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) पर केपटाउन टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़खानी करने का आरोप लगा था. जिसके बाद तीनों खिलाड़ियों को क्रिकेट से बैन कर दिया गया था.
साल 2018 में पूरा क्रिकेट वर्ल्ड उस समय हैरान रह गया था जब 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बॉल टैम्परिंग की थी. डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) पर केपटाउन टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़खानी करने का आरोप लगा था. जिसके बाद तीनों खिलाड़ियों को क्रिकेट से बैन कर दिया गया था. वॉर्नर और स्मिथ को 1 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया था तो वहीं दूसरी ओर बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लगाया था. अब बैनक्रॉफ्ट ने द गार्जियन से बात करते हुए बॉल टैम्परिंग की घटना को लेकर एक बयान दिया है जो क्रिकेट वर्ल्ड में सुर्खियां बटोर रहा है. बैनक्रॉफ्ट ने अपने बयान में माना कि उस समय जब वह ऐसा कर रहे थे तो उन्हें लग रहा था कि अपने टीम के लिए वह अहम योगदान दे रहे हैं.More Related News