बॉलीवुड से Oscar के लिए दो फिल्में हुईं नॉमिनेट, एक से बढ़कर एक हैं दोनों की कहानी
Zee News
Oscar 2022 Nomination: भारत से ऑस्कर के लिए 14 फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है. इनमें बॉलीवुड की भी दो फिल्में शामिल हैं. इसमें मलयालम और तामिल फिल्में भी सामिल हैं.
नई दिल्ली: अगले साल 27 मार्च, 2022 में 94वें अकादमी अवॉर्ड्स (Academy Awards) का आयोजन किया जाना है. हर साल भारतीय सिनेमा से कई फिल्में ऑस्कर (Oscar) के लिए नामित होती हैं. इस बार 'ऑस्कर 2022' के लिए विद्या बालन (Vidya Balan) स्टारर 'शेरनी' (Sherni) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म 'उधम सिंह' (Sardar Udham) नॉमिनेट हुई हैं. दोनों ही फिल्मों के स्टार्स इस मौके पर खुशी जाहिर कर रहे हैं. वहीं इनके फैंस और अन्य सितारें भी बधाई दे रहे हैं.
हर साल ऑस्कर (Oscar) के लिए जूरी कई फिल्मों का चयन करती है. ज्यूरी ने भारतीय सिनेमा से 14 फिल्में शॉर्ट लिस्ट की हैं. इनमें से कोई एक ही फाइनल एंट्री में शामिल होगी. इन 14 फिल्मों में मलयालम फिल्म 'नायटू', तमिल फिल्म 'मंडेला', हिंदी फिल्मों में विद्या बालन की ‘शेरनी’ और हालिया रिलीज विक्की कौशल की ‘सरदार उधम सिंह’ भी शामिल हैं.