बॉलीवुड से बुरी खबर, फिल्म Fiza के प्रोड्यूसर Pradeep Guha का निधन
Zee News
फिल्म निर्माता प्रदीप गुहा (Pradeep Guha) का निधन हो गया. बॉलीवुड हस्तियों ने शोक जाहिर किया है.
मुंबई: आज बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है. फिल्म निर्माता प्रदीप गुहा (Pradeep Guha) का शनिवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. 60 साल की उम्र में प्रदीप गुहा ने दुनिया को अलविदा कहा है. प्रदीप गुहा को ऋतिक रोशन और करिश्मा कपूर अभिनीत फिल्म 'फिजा' (Fiza) के प्रोड्यूसर तौर पर जाना जाता है. प्रदीप गुहा (Pradeep Guha) को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुहा की पत्नी पापिया गुहा और बेटे संकेत गुहा ने मीडिया में एक बयान जारी कर उनके निधन की जानकारी दी.More Related News