
बॉलीवुड से दूर अब ऐसी है Mandakini की ज़िंदगी, देखिए परिवार के साथ तस्वीरें
ABP News
मंदाकिनी (Mandakini) अपने परिवार के साथ मुम्बई में रहती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
Mandakini Life: 80 के दशक में बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं मंदाकिनी (Mandakini) एक बार फिर चर्चाओं में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस जल्द ही कमबैक कर सकती हैं और कुछ OTT प्लेटफॉर्म्स से संपर्क में हैं. आपको बता दें कि मंदाकिनी का असली नाम ‘यास्मीन जोसफ’ था. एक्ट्रेस का जन्म मेरठ में एक एंग्लो इंडियन परिवार में हुआ था. मंदाकिनी की मां इंडियन जबकि पिता ब्रिटिश नागरिक थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंदाकिनी को फिल्मों में आने से पहले अच्छा-ख़ासा स्ट्रगल करना पड़ा था. कहते हैं कि मंदाकिनी को तीन-तीन फिल्ममेकर्स द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया था.More Related News