
बॉलीवुड सिंगर Bappi Lahiri के निधन पर सीएम गहलोत ने जताया दुख, कहा- हमेशा याद किया जाएगा योगदान
ABP News
Bappi Lahiri Death: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और संगीतकार बप्पी लहिरी का निधन हो गया है. बप्पी दा के निधन पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दुख जताया है.
Bappi Lahiri Passes Away: बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर सिंगर और संगीतकार बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) का मुंबई (Mumbai) में जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया है. 69 साल के बप्पी लहिरी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. पिछले साल अप्रैल में बप्पी दा कोरोना की चपेट में भी आए थे. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) के कारण मौत हुई है. बप्पी लहिरी के निधन पर राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दुख जताया है.
सीएम गहलोत ने जताया दुख सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि, ''महान गायक और लोकप्रिय संगीतकार बप्पी लहिरी जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि. संगीत की दुनिया में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. भगवान उनके परिवार, प्रशंसकों और प्रशंसकों को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति दे. भगवान उसकी आत्मा को शांति दे.''