बॉलीवुड में सितारों को इशारों की भाषा सिखाने वाली संगीता गाला
BBC
संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ख़ामोशी, अनुराग बासु की बर्फ़ी और अनुराग कश्यप की मुक्काबाज़ जैसी फ़िल्मों से जुड़ी ये शख्सियत कई अवार्ड्स पा चुकी हैं.
जाने-माने निर्देशक संजय लीला भंसाली की फ़िल्में ख़ामोशी, ब्लैक, देवदास, गुज़ारिश, सांवरिया, राम लीला; अनुराग बासु की फ़िल्म बर्फ़ी और अनुराग कश्यप की मुक्काबाज़ - ये कुछ फ़िल्में ऐसी हैं जिनके किरदार साइन लैंग्वेज यानी संकेत भाषा का इस्तेमाल करते हैं. इन फ़िल्मों के कलाकारों को उनके किरदारों में ढलने में मदद की है संगीता गाला ने. गाला ने न केवल इन्हें सांकेतिक भाषा सिखाने में मदद की बल्कि उन्हें अपने किरदार के लिए तैयार भी किया. मूक प्रशिक्षक संगीता गाला ख़ुद सुन नहीं पाती और न ही ठीक से बोल पाती हैं, लेकिन आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनका काम बोलता है. उन्हें न केवल बॉलीवुड फ़िल्मों के लिए, बल्कि कई बड़े-बड़े ऐड फ़िल्म्स और डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए अवार्ड्स भी मिल चुके हैं.More Related News