बॉलीवुड में बेटे की चाह हुई कम पर गोरे रंग की तरफ़ अब भी आकर्षण
BBC
एक नई स्टडी के ज़रिए ये समझने की कोशिश की जा रही है कि सामाजिक भेदभाव के मामले में फ़िल्मी डायलॉग्स में 70 सालों में क्या-क्या बदलाव आए हैं.
जानी-मानी हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड क्या बीते 70 सालों में प्रगतिशील हो पाई है? आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के आधर पर बीते 70 सालों में सैकड़ों फ़िल्मों में इस्तेमाल हुए डायलॉग्स की एक स्टडी में इसका जवाब दिया- हां भी और ना भी. 2.1 अरब डॉलर की भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में हर साल सैकड़ों फ़िल्में बनती हैं और देश-विदेश में फैले लाखों भारतीय इन फ़िल्मों को पसंद करते हैं. यह भी पढ़ें: दिलीप कुमार के यूसुफ़ ख़ान से दिलीप कुमार बनने की पूरी कहानी बॉलीवुड कलाकारों के फैन्स उन्हें पसंद करते हैं, उनकी अच्छी सेहत की कामना करते हैं, कहीं-कहीं तो उनके नाम के मंदिर बनाते हैं और फैन्स उनके नाम पर अपना ख़ून भी दान करते हैं.More Related News