बॉलीवुड में फीस के भेदभाव पर बोलीं Kirti Kulhari- कई प्रोजेक्ट में मुझे मेल एक्टर्स से ज्यादा पैसे मिले
ABP News
बॉलीवुड में फीस असमानता को लेकर अक्सर चर्चा होती हैं लेकिन एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हरी ने कहा कि वो ऐसा नहीं मानती. उन्हें कई प्रोजेक्ट्स में मेल एक्टर्स से ज्यादा भुगतान किया गया है.
बॉलीवुड में अक्सर फीस को लेकर कहा जाता है कि फीमेल एक्टर्स को पुरुषों के मुकाबले कम फीस दी जाती हैं लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हरी (Kriti Kulhari) की राय इससे अलग हैं. HT NxT के खास समारोह में कीर्ति ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें ज्यादाकर प्रोजेक्ट्स में मेल एक्टर्स के मुकाबले ज्यादा भुगतान किया गया है. इस मंच पर सयानी गुप्ता (Sayani Gupta)और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) जैसे एक्टर्स भी मौजूद थे जिनकी राय थोड़ी अलग थी.
कीर्ति ने कहा, "मेरी राय में मुझे पक्का लगता है कि जिन प्रोजक्ट का मैं हिस्सा हूं और जिन प्रोजेक्ट में मैं लीड कर रही हूं उसमें मुझे मेल एक्टर्स से ज्यादा फीस दी जा रही हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि, "मैं इस बारे में नंबर तो नहीं बता सकती लेकिन मैं नॉर्मली ऐसा मानती हूं कि जिसमें मैं लीड कर रही हूं उसमें मुझे ज्यादा फीस दी गई. इस समारोह में कीर्ति के साथ सयानी गुप्ता, रसिका दुग्गल और जयदीप अहलावत भी पहुंचे थे.