![बॉलीवुड में कौन-सा सितारा करता है इलायची का प्रचार तो कौन कोल्ड ड्रिंक का, पढ़ें पूरी लिस्ट](https://c.ndtvimg.com/2021-06/ni4j1b18_cristiano-ronado-_625x300_18_June_21.jpg)
बॉलीवुड में कौन-सा सितारा करता है इलायची का प्रचार तो कौन कोल्ड ड्रिंक का, पढ़ें पूरी लिस्ट
NDTV India
क्रिस्टियानो रोनाडो के कोका-कोला की बोतलें अपनी टेबल से हटा देने पर कंपनी को 29 हजार करोड़ का नुकसान उठाना पड़ गया.
जाने माने फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाडो अपने खेल के साथ ही अपनी पॉपुलेरिटी के लिए भी जाने जाते हैं. रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 300 मिलियन फॉलोअर्स हैं. बता दें कि रोनाडो सबसे ज्यादा फॉलोअर्स रखने वाली हस्तियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. उनके एक-एक कदम का गहरा असर देखने को मिलता है इसका सबसे सटीक उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला. दरअसल यूरो 2020 प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोनाल्डो कोका-कोला की बोतलें अपने टेबल से हटा दीं थी जिसकी वजह से कंपनी को 29,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ गया. चंद मिनटों में ही कोक की मार्किट वैल्यू गिर गई. लेकिन रोनाल्डो इस कदम से दुनिया भर में अपने फैन्स के बीच हीरो बनकर उभरे. उन्होंने दिखा दिया कि वह सिर्फ फुटबॉल के मैदान में ही सुपरस्टार नहीं हैं बल्कि असल जिंदगी में भी दमदार हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि हमारे सुपरस्टार किन उत्पादों का प्रचार कर चुके हैं या कर रहे हैं...More Related News