![बॉलीवुड में कमबैक करना चाहती हैं मीनाक्षी शेषाद्रि, बोलीं- अब मेरे बच्चे सेटल हो चुके हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/20/cbe383398c3217fe0e47d70dd91a1222_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बॉलीवुड में कमबैक करना चाहती हैं मीनाक्षी शेषाद्रि, बोलीं- अब मेरे बच्चे सेटल हो चुके हैं
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि कमबैक करना चाहती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह एक अच्छी स्क्रिप्ट और रोल की तलाश कर रही हैं. उन्हें उस दौर में आइस मेडेन कहकर बुलाया जाता है. इस पर उन्होंने अब खुलासा किया है.
बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि लंबे अंतराल के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी करना चाहती हैं. जब वह अपने करियर के पीक पर थीं जब उन्होंने शादी कर और पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गईं. इन सालों में उन्होंने परिवार पर ध्यान दिया. अब उनके बच्चे सेटल हो गए हैं. मीनाक्षी कमबैक करना चाहती हैं. मिनाक्षी शेषाद्रि अब ऐसी स्क्रिप्ट और रोल्स के तलाश में हैं, जो उनकी अदाकारी के साथ न्याय कर पाए. उन्होंने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने अनुभवनों और प्लान और वापसी होने के बारे में कई एक बड़ा इंटरव्यू दिया है. इसमें खास बात ये हैं कि मिनाक्षी शेषाद्रि बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस थीं, लेकिन उनकी कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं था और ना ही उनके अफेयर की खबरें या अफवाह उड़ी.More Related News