
बॉलीवुड में एंट्री करने से महेश बाबू ने किया साफ इनकार, बोले- 'मुझे इसकी ज़रूरत नहीं है'
ABP News
तमाम साउथ इंडियन स्टार्स ने बॉलीवुड का रुख कर लिया है ऐसे में तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू का कहना है कि वो हिंदी फिल्मों में काम नहीं करना चाहते.
एक तरफ जहां साउथ सिनेमा हिंदी फिल्मों पर हावी होता नज़र आ रहा है, तमाम साउथ इंडियन स्टार्स ने बॉलीवुड का रुख कर लिया है ऐसे में तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू का कहना है कि वो हिंदी फिल्मों में काम नहीं करना चाहते. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में महेश बाबू की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, ना सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी बेल्ट में भी महेश बाबू की फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है, लेकिन महेश फिलहाल हिंदी सिनेमा में काम नहीं करना चाहते हैं.
हैदराबाद में एक कार्यक्रम का हिस्सा बने महेश से जब बॉलीवुड में एंट्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि फिलहाल उनका हिंदी फिल्म करने का कोई इरादा नहीं है. महेश बाबू ने कहा, 'हिंदी फिल्में करने की कोई ज़रूरत नहीं है. क्योंकि, तेलुगु फिल्में देशभर में देखी जा रही हैं, मुझे हिंदी फिल्मों में विशेष रूप से अभिनय करने की कोई जरूरत नहीं है'. महेश का कहना है कि वह तेलुगु में फिल्में करने के लिए कमिटेड हैं.