
बॉलीवुड फिल्म मेकर्स को लगता था AR Rahman के म्यूज़िक में नहीं है दम, फिर इस डायरेक्टर ने दिया था चांस
ABP News
फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी फिल्म की सफलता के पीछे अच्छी कहानी के साथ-साथ बेहतरीन म्यूज़िक का बड़ा हाथ होता है. वहीं, जब बात होती है म्यूज़िक की तो एआर रहमान (AR Rahman) का नाम सबसे पहले आता है.
AR Rahman: इंडिया में म्यूज़िक की अपनी ही अलग भाषा होती है. किसी भी फिल्म की सफलता में अच्छे म्यूज़िक का बड़ा हाथ होता है. वहीं, भारत जैसे देश में, जहां हर शहर के साथ बोलियां और भाषाएं बदलती हैं, वहां, म्यूज़िक लोगों को एक-दूसरे से जोड़ता है. ऐसे में एआर रहमान (AR Rahman) म्यूज़िक इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम हैं. उन्होंने साल 1992 में मणिरत्नम की फिल्म 'रोजा' में म्यूज़िक दिया था. इसके बाद फिल्म 'बॉम्बे' में भी रहमान (AR Rahman) के म्यूज़िक ने हर किसी का दिल चुराया था. इसके अलावा 'हम्मा-हम्मा' और 'छैय्या छैय्या' जैसे सुपरहिट गानों को भला कौन भूल सकता है?
A post shared by ARR (@arrahman)