
बॉलीवुड गानों पर वीडियो बना हिट हुई तंज़ानिया की जोड़ी की कहानी
BBC
तंज़ानिया की भाई-बहन की जोड़ी बॉलीवुड गानों पर इतनी ख़ूबसूरती से लिपसिंक करती है कि लोग हैरान रह जाते हैं.
बीते कुछ दिनों में शायद आपने भी इंस्टाग्राम रील्स में इनके वीडियो देखे होंगे.
तंज़ानिया की भाई-बहन की जोड़ी बॉलीवुड गानों पर इतनी ख़ूबसूरती से लिपसिंक करती है कि लोग हैरान रह जाते हैं.
आइए मिलते हैं इसी भाई-बहन की जोड़ी से और जानते हैं कि वो बॉलीवुड के गानों से किस तरह जुड़ गए.
रिपोर्टः अबूबकर उमर फ़माउ
फिल्मः निकोलस टेंगा
More Related News