बॉलीवुड के ये Star Kids साल 2022 में फिल्मी नगरी में रख सकते हैं कदम, 1 फिल्म से होगा 3 स्टार किड्स का डेब्यू
ABP News
Bollywood Star Kids Debut: यहां देखिए साल 2022 में कौन- कौन सा स्टार किड अपनी किस्मत के सिक्के को उछालता है और फिल्मी दुनिया में एंट्री करता है.
Star Kids Debut: बीता साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ खास नहीं रहा. थिएटर के दरवाजे जहां साल के अंत में आकर खुले तो वो भी अब फिर एक बार बंद हो चुके हैं. लेकिन ओटीटी (OTT) एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है, जहां फिल्मी गलियारों की गलियां भी मुड़ चुकी है, यहां पर अपनी स्टोरीलाइन और एक्टिंग के बल पर ही सितारों को पहचान मिलती है.
नए साल के आगाज पर कई स्टार किड्स (Star Kids) के डेब्यू करने की खबरें भी उड़ने लगी है, इस लिस्ट में देखिए साल 2022 में कौन-कौन सा स्टार किड अपनी किस्मत के सिक्के को उछालता है, और फिल्मी दुनिया में एंट्री मारता है.
More Related News