
बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर का कोविड संक्रमण से निधन, 92 वर्ष के थे मारुतिराव काले
NDTV India
मारुतिराव काले (Marutirao Kale) ने मुगल-ए-आजम (1960) फिल्म से बतौर कारपेंटर जुड़े हुए थे. उन्होंने कई फिल्मों के लिए यह काम किया था.
बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर मारुतिराव काले (Marutirao Kale) का निधन हो गया है. वह 92 वर्ष के थे और कोविड-19 संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती थे. उनका निधन 26 मई को मुंबई के होली फैमिली अस्पताल में हुआ जहां वह 7 मई से कोरोना का इलाज करवा रहे थे. मारुतिराव काले (Marutirao Kale) बॉलीवुड में 100 से ज्यादा फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर रह चुके थे, दिलचस्प यह है कि उन्होंने बॉलीवुड में बतौर कारपेंटर काम शुरू किया था.More Related News