
बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर्स से गूंज उठा कपिल शर्मा शो, शान ने बताया इस वजह से खोलना पड़ा खुद का चैनल !
ABP News
कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा' में बॉलीवुड के बेहतरीन सिगर्स शान, पलाशा और केके धमाल मचाने पहुंचे हैं.
कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में हर वीकेंड पर सितारों का जमावड़ा लगता है . इस वीकेंड स्पेशल में जहां एक ओर भोजपुरी स्टार्स की महफिल सजने के लिए तैयार है, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर्स से कपिल शर्मा को शो गूंज उठेगा. कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में बॉलीवुड सिंगर शान (Shaan), पलाश सेन (Palash Sen) और केके पहुंचे हैं.
कपिल शर्मा के शो में शान ने खुलासा करते हुए बताया है कि आखिर किस लिए उन्हें अपना चैनल खोलने की जरूरत पड़ी. दरअसल, कपिल शर्मा शो का एक लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया है. इस प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा के शो में बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर्स शान, पलाशा और केके एंट्री करते नजर आ रहे हैं, वहीं कपिल उनका स्वागत करते दिख रहे हैं.
More Related News