![बॉलीवुड की बिंदास और क्यूट मदर किरण खेर की 5 बेहतरीन फिल्में](https://i.ndtvimg.com/i/2017-11/kirron-kher_650x400_61512043082.jpg)
बॉलीवुड की बिंदास और क्यूट मदर किरण खेर की 5 बेहतरीन फिल्में
NDTV India
Top 5 Movies of Kirron Kher: किरण खेर एक उम्दा बैडमिंटन प्लेयर भी हैं. किरण खेर ने दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण के साथ नेशनल लेवल बैडमिंटन खेला है.
बॉलीवुड में सबसे क्यूट और कूल मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस किरण खेर (Kirron Kher) का आज जन्मदिन है. किरण खेर का जन्म 14 जून 1952 को पंजाब के एक सिख परिवार में हुआ. लेकिन यह कम ही लोग जानते हैं कि किरण खेर एक उम्दा बैडमिंटन प्लेयर भी हैं. किरण खेर ने दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण के साथ नेशनल लेवल बैडमिंटन खेला है. बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद किरण खेर, उन अदाकाराओं में से हैं जिनके फिल्मी करियर की शुरुआत कुछ देरी से हुई लेकिन, उनके अभिनय का लोहा सभी ने माना. किरण खेर इन दिनों कैंसर जैसी बीमारी से जंग लड़ रही हैं. उनका इलाज चल रहा है. अप्रैल में ही उनके पति और अभिनेता अनुपम खेर ने इसकी जानकारी दी थी. किरण खेर को मल्टीपल माइलोमा की शिकायत है जो एक तरह का ब्लड कैंसर है. आइए नजर डालते हैं किरण की पांच बेहतरीन फिल्मों (Top 5 Movies of Kirron Kher ) पर...More Related News