बॉलीवुड की न करें नकल: पाकिस्तानी फिल्म निर्माताओं से इमरान खान
The Quint
Pakistan Prime Minister: इमरान खान ने पाकिस्तानी फिल्म निर्माताओं से कहा- केवल ऑरिजिनलिटी बिकती है - कॉपी का कोई मूल्य नहीं है. only originality sells, the copy has no value Imran Khan to Pakistani filmmakers
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने देश के फिल्म निर्माताओं से बॉलीवुड की नकल करने के बजाए ऑरिजिनल कंटेंट पर ध्यान केंद्रित करने और फिल्म निर्माण के नए तरीकों को अपनाने का अनुरोध किया है.इस्लामाबाद में शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के एक कार्यक्रम के दौरान, खान ने कहा कि शुरुआत में गलतियां की गईं क्योंकि पाकिस्तानी फिल्म उद्योग बॉलीवुड से "प्रभावित" था, जिसके नतीजे के तौर पर दूसरी संस्कृति की नकल की गई और उसे अपनाया गया.पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’तो सबसे अहम बात जो मैं युवा फिल्म निर्माताओं से कहना चाहता हूं, वो यह है कि दुनिया के मेरे अनुभव के मुताबिक, केवल ऑरिजिनलिटी बिकती है - कॉपी का कोई मूल्य नहीं होता.’’इमरान खान ने ऑरिजिनलिटी के महत्व पर जोर देते हुए पाकिस्तानी फिल्म उद्योग से सोचने का एक नया तरीका लाने का अनुरोध किया.ADVERTISEMENTपाकिस्तानी संस्कृति पर हॉलीवुड और बॉलीवुड के प्रभाव का जिक्र करते हुए इमरान खान ने कहा कि उन्हें बार-बार बताया जाता है कि लोग स्थानीय फिल्में तब तक नहीं देखते जब तक कि इसमें व्यावसायिक सामग्री शामिल न हो.खान ने कहा, ''इसलिए युवा फिल्म निर्माताओं को मेरी (सलाह) अपनी मूल सोच लाने की है और असफलता से नहीं डरना है. यह मेरे जीवन का अनुभव है कि जो हार से डरता है वह कभी जीत नहीं सकता.''(ANI के इनपुट्स समेत)(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News