बॉलीवुड की जानी मानी अभनेत्री फर्रुख जफर का निधन, जानिए इनके बारे में सबकुछ
ABP News
फर्रुख जफर जौनपुर में पैदा हुई थीं, पर वह लखनऊ में ऐसी रची-बसी कि यहीं की होकर रह गईं. वह देश की पहली महिला आरजे थीं. 88 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली.
लखनऊ की शान, रंगकर्मियों के बीच अम्मी जान के नाम से मशहूर वयोवृद्ध अभिनेत्री फर्रुख जफर का निधन हो गया. वह बॉलीवुड में एक जाना-माना चेहरा थीं और उन्होंने उमराव जान, स्वदेश, पीपली लाइव, बेयरफुट टू गोवा, अलीगढ़, सुल्तान, सीक्रेट सुपरस्टार, लोग क्या कहेंगे, फोटोग्राफ, अम्मा की बोली और गुलाबो सीताबो जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम किया था. अमिताभ बच्चन के साथ लखनऊ में शूट हुई फ़िल्म गुलाबो सिताबो में उन्होंने फातिमा बेगम के रूप में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था. उनके निधन का कारण अभी पता नहीं चला है. फर्रुख जफर 88 वर्ष की थीं.
जौनपुर में हुआ था जफर का जन्म