
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने खरीदी मर्सिडीज-एएमजी जीएलई 53 कूपे स्पोर्ट्सकार
NDTV India
सुष्मिता सेन की नई AMG में 3.0-लीटर इनलाइन-6 सिलेंडर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 429 bhp और 520 Nm टॉर्क देता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन देश भर में फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में, उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कदम रखा है, उनके शो आर्या का सीजन 3 जल्द ही प्रसारित होने वाला है. लेकिन सुष्मिता जिस चीज के लिए ज्यादा नहीं जानी जाती हैं, वह है कार चलाने का उनका प्यार. सेन ने हाल ही में उसी के बारे में बताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, क्योंकि उन्होंने अपने गैराज में एक नई मर्सिडीज-एएमजी जीएलई 53 कूपे को जगह दी. Cheers Ladies!!!😉🥂🎶 #CelebrateYourself 🤗❤️ pic.twitter.com/cPZkg03uAS
More Related News