
बॉलीवुड अभिनेता अमित साध ने खरीदी ट्रायम्फ टाइगर 1200 रैली प्रो, कीमत लाख
NDTV India
अभिनेता अमित साध ने ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया के बिजनेस हेड, शोएब फारूक को धन्यवाद देते हुए नई खरीद गई मोटरसाइकिल की घोषणा करने के लिए अपने सोशल मीडिया चैनल का सहारा लिया.
बॉलीवुड अभिनेता अमित साध ने अपनी लगातार बढ़ती मोटरसाइकिलों की में एक और ट्रायम्फ मोटरसाइकिल जोड़ी है. उनकी मोटरसाइकिल सूची में शामिल होने वाली नई मोटरसाइकिल का नाम ट्रायम्फ टाइगर 1200 रैली प्रो है, जिसकी कीमत ₹20 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) है. वर्तमान में 'काई पो चे' फिल्म से अपना बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाले अभिनेता के पास ट्रायम्फ टाइगर 800 एक्सआरएक्स, डुकाटी स्क्रैम्बलर, डुकाटी हाइपरमोटर्ड के साथ-साथ डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 एंड्यूरो है और ब्रिटिश कंपनी की नई फ्लैगशिप मोटरसाइकिल अपने आक्रामक लुक के साथ मोटरसाइकिल के चाहने वालों के बीच काफी लोकप्रिय है. अमित साध ने ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया के बिजनेस हेड, शोएब फारूक को धन्यवाद देते हुए नई खरीदी मोटरसाइकिल की घोषणा करने के लिए अपने सोशल मीडिया चैनल का सहारा लिया.