बॉयज हॉस्टल में ऐसी जगह से निकली सैंकड़ों फेंकी हुई सिगरेट, जहां कोई सोच नहीं सकता! वीडियो वायरल
AajTak
इन दिनों सोशल मीडिया पर लड़कों के हॉस्टल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सिगरेट पीकर फेंके गए पफ ऐसी जगह से निकल रहे हैं, जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक बॉयज हॉस्टल का है. हॉस्टल के एक कमरे में हजारों सिगरेट के पफ (फिल्टर) खोजकर एक लड़का निकाल रहा है. लड़के ने सिगरेट पीकर उसके पफ ऐसी जगह से छुपाए थे, जिसके बारे में लोग अनुमान भी नहीं लगा सकते. एक दो नहीं सैकड़ों सिगरेट के पफ वीडियो में खोजकर निकालते हुए देखा जा सकता है.
दरअसल, वीडियो में एक लड़के को बिस्तर के फुटिंग से सैकड़ों सिगरेट के पफ निकालते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो ने लोगों का खूब ध्यान खींचा और इस बात पर बहस को हवा दी कि फुटिंग के अंदर सिगरेट के पफ कैसे रखे गए. कई छात्र हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं. इस दौरान ऐसे तरह-तरह के कई किस्से भी इनके जिंदगी में बनते हैं, जिनके बारे में लोग सोच तक नहीं सकते.
हॉस्टल जीवन का एक दिलचस्प वाकया बता रहे लोग यह भी हॉस्टल जीवन का ऐसा ही मजेदार किस्सा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने इसे सही साबित कर दिया है कि किस तरह एक कमरे में रहने वाले लड़कों को अपने शौक पूरा करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है और इनकी कैसी-कैसी आदतें होती हैं, जिसका घरवालों को पता नहीं चल पाता
सिगरेट के पफ छुपाने के लिए लड़के ने चुनी ऐसी जगह वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का अपने दोस्त के कमरे में जाता है और जैसे ही वह बिस्तर उठाता है और रॉड से फुटिंग पर मारता है, उसमें से सैकड़ों सिगरेट के पफ्स और राख निकलने लगते हैं. यह वीडियो मजेदार लगता है, लेकिन यह इस सवाल को भी जन्म देता है कि फुटिंग के अंदर सिगरेट के बट और राख आखिर कैसे रखी गई.
आ रही अजीबोगरीब प्रतिक्रियाएं यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @ghantaa नाम के हैंडल से पोस्ट की गई है. इसका कैप्शन है - 'जस्ट बॉयज थिंग्स'. इसे अब तक करीब 5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. एक यूजर ने लिखा है कि यह लड़कों का हॉस्टल है या कैंसर अस्पताल.
वहीं दूसरे यूजर ने हंसते हुए इमोजी के साथ कमेंट किया कि बेड की तलहटी सबसे बड़ी ऐशट्रे है. एक यूजर ने कमेंट किया कि लड़कों के हॉस्टल के अंदर का नजारा हमेशा डरावना होता है. वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने हंसते हुए इमोजी के साथ कमेंट किया है.
राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा घोषित राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) परीक्षा में लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसमें सीकर की शिवानी शर्मा ने जनरल कैटेगरी में 10वीं रैंक हासिल की है. शिवानी ने 179 अंक प्राप्त किए हैं. उनके इस सफर में परिवार का बड़ा योगदान रहा है. उनके पिता ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में हैं और उनके पति न्यायिक मजिस्ट्रेट हैं.
Tarot Rashifal 29 october 2024 vrishabh: यदि आपका पक्ष सही है,तो निर्णय जरूर आपके पक्ष में होगा. इतना विश्वास रखिए. पूर्व के कर्मो के प्रतिफल मिल सकते है. अच्छे या बुरे कर्मो का प्रतिफल उन्हीं के अनुसार प्राप्त हो सकेगा. कार्य क्षेत्र में सहयोगियों की मदद खुले दिल से करते आए है. आपका व्यवहार सामने वाले के व्यवहार के अनुकूल होता है.