
बॉबी देओल ने सुनाई अपने करियर की कहानी, बोले- मैं खुद पर तरस करने लगा था
BBC
बीबीसी हिंदी से बातचीत में बॉबी देओल ने अपने करियर के हर दौर के बारे बात की. उन्होंने कहा कि
साल 1995 में आई फ़िल्म 'बरसात' से बतौर लीड एक्टर अपना करियर शुरू करने वाले बॉबी देओल को फ़िल्म इंडस्ट्री में 25 साल से ज़्यादा हो गए हैं.
इस दौरान उन्होंने अलग-अलग दौर देखे. उन्होंने स्टारडम का वो दौर देखा जब युवाओं के बीच उनके लंबे बाल और सनग्लासेज़ का क्रेज़ था, और वो बुरा दौर भी जब उनकी फ़िल्में आना क़रीब-क़रीब बंद ही हो गई थीं.
फिलहाल, बॉबी देओल बड़े पर्दे और ओटीटी दोनों पर सक्रिय हैं.
बीबीसी हिंदी से बातचीत में बॉबी देओल अपने करियर के हर दौर के बारे में बता रहे हैं. वो ये भी बता रहे हैं कि कैसे एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें खुद पर तरस आने लगा था.
बॉबी देओल कहते हैं, "शुरुआत के सात-आठ साल मेरा करियर बेहतर तरीके से चला. पहले मैं चीज़ों को फेस वैल्यू पर लिया करता था. मुझे नहीं मालूम था कि लोग पीछे से जाकर आपका काम छीन लेंगे. इसलिए मैंने काफी प्रोजेक्ट गंवाए. फिर धीरे-धीरे आप गलत फिल्में चुनने लगते हैं. आप ये नहीं समझ पाते हैं कि लोग आपके साथ काम क्यों नहीं कर चाहते? अचानक आप हार मानने लगते हैं."