![बॉबी देओल ने नीलम कोठारी को 5 साल तक किया था डेट, धर्मेंद्र थे खिलाफ, नहीं हो पाई शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/c2839a82f8e3a554d7f466904a73483e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बॉबी देओल ने नीलम कोठारी को 5 साल तक किया था डेट, धर्मेंद्र थे खिलाफ, नहीं हो पाई शादी
ABP News
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल और एक्ट्रेस नीलम कोठारी लगभग 5 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अलग हो गए. इसकी वजह धर्मेंद्र थे. कहा जाता है कि धर्मेंद्र नहीं चाहते थे बॉबी किसी एक्ट्रेस से शादी करें.
फिल्म इंडस्ट्री में रिलेशनशिप और ब्रेकअप होना आम बात है. कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने लव मैरिज की, तो कोई परिवार के चलते रिलेशनशिप को अगले लेवेल पर नहीं बढ़ा पाया. ऐसे ही एक्टर बॉबी देओल हैं, जो साल 1980 और 1990 की दशक की टॉप एक्ट्रेस नीलम कोठारी के साथ रिलेशनशिप में रहे लेकिन धर्मेंद्र की जिद की वजह से उनसे शादी नहीं कर पाए. नीलम कोठारी का जन्म हॉन्गकॉन्ग में हुआ था. वह डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की पहली पसंद थी. ऑडियंस भी उन्हें काफी पसंद करती थी. उन्होंने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड, मॉडल और एक्टर समीर सोनी से शादी की और उनकी अब एक बेटी अहाना है.More Related News