बॉडी स्प्रे ब्रांड ने अपने विवादास्पद महिला-विरोधी विज्ञापन के लिए माफ़ी मांगी
The Wire
बॉडी स्प्रे ब्रांड ‘लेयर शॉट’ ने कथित रूप से ‘सामूहिक बलात्कार को बढ़ावा देने’ के लिए सोशल मीडिया पर आलोचना के घेरे में आने के बाद कहा कि हमारा कभी किसी की भावनाओं को आहत करने या किसी भी महिला की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने या किसी तरह की संस्कृति को बढ़ावा देने का इरादा नहीं रहा है. इनकी वजह से कुछ लोगों या समुदायों के बीच रोष पैदा होने की शिकायतों को देखते हुए हम क्षमा मांगते हैं.
नई दिल्ली: बॉडी स्प्रे ब्रांड ‘लेयर शॉट’ ने कथित रूप से ‘सामूहिक बलात्कार को बढ़ावा देने’ के लिए सोशल मीडिया पर आलोचना के घेरे में आए अपने विवादास्पद विज्ञापन अभियानों के लिए सोमवार को माफी मांग ली. pic.twitter.com/6LfpVcBXuV
ब्रॉडी स्प्रे ब्रांड लेयर (LAYER’R) के ‘शॉट’ (Shot) परफ्यूम के विज्ञापन से जुड़े दो वीडियो पर सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के एक बड़े वर्ग ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि यह विज्ञापन महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा को बढ़ावा देता है. — Layer'r Shot (@layerr_shot) June 6, 2022
गुजरात स्थित एडजेविस वेंचर के स्वामित्व वाले लेयर शॉट ने कहा कि उसके दोनों विज्ञापन ‘उचित और अनिवार्य अनुमोदन के बाद’ ही प्रसारित किए गए थे.