
बॉक्स ऑफिस पर होगी 'बेलबॉटम' और 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9' की टक्कर, एक्शन का मचेगा घमासान
NDTV India
Bell Bottom vs Fast & Furious 9: अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम में एक मिशन को पेश किया गया है और यह असल जिंदगी की कहानी से प्रेरित है.
Bell Bottom vs Fast & Furious 9: सिनेमाघर खुल चुके हैं और फिल्में भी धीरे-धीरे सिनेमाघरों पर दस्तक दे रही हैं. अक्षय कुमार की फिल्म 'बेलबॉटम (Bell Bottom)' बॉलीवुड की पहली बड़ी फिल्म होगी जो सिनेमाघरों में दस्तक देगी. लेकिन वहीं हॉलीवुड की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने आ रही हैं. ऐसे में 'बेलबॉटम' की टक्कर हॉलीवुड की सुपरएक्शन फिल्म 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 9 (Fast & Furious 9)' से होगी. इस तरह दोनों एक्शन फिल्मों का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर होने जा रहा है और इस तरह एक मजेदार टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों फिल्में 19 अगस्त को रिलीज हो रही है.More Related News