![बैन लगने के बाद भी खेलेंगे इंग्लैंड के Ollie Robinson, भद्दे कमेंट्स करने के लगे थे आरोप](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/04/863446-untitled.png)
बैन लगने के बाद भी खेलेंगे इंग्लैंड के Ollie Robinson, भद्दे कमेंट्स करने के लगे थे आरोप
Zee News
अपने डेब्यू मैच में इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने कमाल कर दिया था लेकिन उसी दिन उनके कुछ नस्लीय ट्विट्स वायरल हो गए. अब ईसीबी ने इस मामले को लेकर रॉबिन्सन पर 8 मैच का बैन लगाया है लेकिन इसके बाद भी वो क्रिकेट खेलने के लिए स्वत्रंत हैं
लंदन: लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेलने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) को 2012-13 में किए गए भेदभावपूर्ण ट्वीट की जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है. रॉबिंसन पर 8 मैचों का बैन लगा है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) पर पिछले महीने उनके पुराने नस्लीय ट्विट्स को लेकर प्रतिबंध लगाया था. अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी पुष्टि की है और बयान जारी करते हुए कहा, ‘क्रिकेट अनुशासन आयोग (सीडीसी) ने रॉबिंसन पर लगे दो आरोपों के संबंध में अपने निर्णय की घोषणा की. रॉबिंसन ने ईसीबी के निर्देशों 3.3 और 3.4 के उल्लंघन के आरोप स्वीकार्य किए थे. उनके ट्विट्स 2012 से 2014 के बीच थे जब उनकी उम्र 18 और 20 वर्ष की थी. ये ट्वीट दो जून 2021 को सामने आए जब वह इंग्लैंड के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे’.More Related News