'बैठ जा मेरे लाल, बैठ जा', बोलकर बुरे फंसे सपा विधायक इरफान सोलंकी, BJP पार्षदों ने किया हंगामा
AajTak
UP News: कानपुर में नगर निगम के सदन में बहस के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक ने बीजेपी पार्षद से कहा, 'बैठ जा मेरे लाल, बैठ जा'. इस बात पर पार्टी के सभी पार्षद इतना आक्रोशित गए कि महापौर प्रमिला पांडेय को सदन स्थगित करना पड़ गया. सपा विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कानपुर नगर निगम के सदन में समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी को लेकर शनिवार को बखेड़ा खड़ा हो गया. सदन की कार्यवाही के दौरान मौजूद सपा विधायक ने एक बीजेपी पार्षद को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी कि दूसरे BJP पार्षद भी भड़क गए और सदन में जमकर नारेबाजी करने लगे. इस वाकए का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, कानपुर में नगर निगम के सदन में बीते रोज बजट पास किया गया था. इसी को लेकर कांग्रेस, बीजेपी और सपा पार्षदों के बीच बहसबाजी चल रही थी. उसी दौरान सपा पार्षदों और बीजेपी पार्षदों में बहस हो गई. इसी बीच, सदन में उपस्थित जब सपा विधायक इरफान सोलंकी के बोलने का नंबर आया, वैसे ही बीजेपी के पार्षदों ने अपनी-अपनी जगह खड़े होकर उनको टोकना शुरू कर दिया.
जिस पर सपा विधायक इरफान सोलंकी ने एक पार्षद को देखकर कहा, 'बैठ जा मेरे लाल, बैठ जा.' उनके ऐसा बोलते ही बीजेपी पार्षद एकदम से आक्रोशित हो गए और सदन में जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करने लगे. हालांकि, बाद में विवाद बढ़ता देख कर मेयर प्रमिला पांडेय ने सदन को स्थगित कर दिया.
सपा विधायक इरफान सोलंकी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, 'बैठ जा मेरे लाल, बैठ जा'.
सपा विधायक ने दी सफाई
इस मामले पर सपा विधायक सोलंकी ने कहा, ''यह हमारा आपसी प्रेम भाव का संदेश था. सदन में सभी पार्षद एक दूसरे से बातचीत करते रहते हैं, इसलिए मैंने ऐसा कहा था कि मेरी बात सुनो, उठकर टोको मत. इसमें मैंने उनको कुछ गलत तो नहीं कहा.''
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.