
बैटरी स्टोरेज पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 18100 करोड़ रुपये की मंजूरी
NDTV India
देश में बैटरी स्टोरेज इक्विपमेंट्स के प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने एक नयी योजना “राष्ट्रीय उन्नत रसायन बैट्री भंडारण कार्यक्रम” को मंजूरी दे दी है.
देश में बैटरी स्टोरेज इक्विपमेंट्स के प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने एक नयी योजना “राष्ट्रीय उन्नत रसायन बैट्री भंडारण कार्यक्रम” को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस कार्यक्रम को मंजूरी दी गयी. इस योजना के तहत 50 गीगावॉट ऑवर्स (गीगावॉट ऑवर्स का अर्थ एक घंटे में एक अरब वॉट ऊर्जा प्रति घंटा निर्माण करना है) और पांच गीगावॉट ऑवर्स की “उपयुक्त” एसीसी बैट्री की निर्माण क्षमता तय किया गया है.More Related News