बैग में 1.32 करोड़ रुपये लेकर बाजार में घूम रहे थे, पुलिस को लग गई भनक, जब्त कर ली गई नकदी
AajTak
Mumbai News: मुंबई के भुलेश्वर बाजार में पुलिस ने चुनावी आचार संहिता के बीच बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.32 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और उड़नदस्ता टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर पांच लोगों को हिरासत में लिया, जिनके पास से यह रकम बरामद की गई.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लागू चुनावी आचार संहिता के बीच दक्षिण मुंबई में पुलिस ने 1.32 करोड़ रुपये कैश जब्त किए हैं. यह रकम पांच लोगों के पास से बरामद हुई है, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस कार्रवाई को चुनाव आचार संहिता की निगरानी कर रहे उड़नदस्ता (फ्लाइंग स्क्वाड) और पुलिस अधिकारियों ने अंजाम दिया.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि भुलेश्वर बाजार के पास भोईवाड़ा क्षेत्र में पांच व्यक्ति कैश से भरे बैग लेकर घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और चुनाव आयोग की निगरानी टीम के साथ मिलकर इन पांचों को पकड़ लिया. जब पुलिस ने इन लोगों के बैगों की तलाशी ली तो उसमें कुल 1.32 करोड़ रुपये कैश मिले. अधिकारियों ने जब कैश को लेकर पूछताछ की तो सोर्स के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके. इसके बाद नकदी को जब्त कर लिया गया. पूरा कैश आयकर विभाग को सौंप दिया.
यह भी पढ़ें: दो कारों से निकली 1 करोड़ 40 लाख की नकदी, नोटों की गड्डियां देख अफसर भी रह गए हैरान
इस कार्रवाई को वीडियो में रिकॉर्ड किया गया. हिरासत में लिए गए पांचों व्यक्तियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस कैश का सोर्स क्या है और इसका उद्देश्य क्या था. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह नकदी किस उद्देश्य से लाई गई थी और इसमें कौन लोग शामिल हैं.
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस नकदी का इस्तेमाल चुनाव प्रचार या मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए तो नहीं किया जाने वाला था. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने राज्यभर में सुरक्षा बढ़ा दी है और ऐसे मामलों पर सख्त नजर रखी जा रही है. उड़नदस्ता और पुलिस की टीमों को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है, ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.