बैग में चाकू रखकर स्कूल आया था स्टूडेंट, छुट्टी के बाद दूसरे छात्र का किया मर्डर; जानें वजह
Zee News
दिल्ली (Delhi) के ओखला इलाके में 15 साल के एक स्टूडेंट ने उसी स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे छात्र (17) की चाकू से हत्या (Murder) कर दी.
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के ओखला इलाके में 15 साल के एक स्टूडेंट ने उसी स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे छात्र (17) की चाकू से हत्या (Murder) कर दी. आरोपी छात्र पहले से ही हत्या का प्लान कर बैग में चाकू छिपाकर स्कूल लाया था.
पुलिस के मुताबिक मर्डर (Murder) की यह घटना शुक्रवार को ओखला के तेहखंड इलाके के एक सरकारी स्कूल के बाहर हुई. आरोप है कि मरने वाला छात्र स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था. जबकि आरोपी स्टूडेंट 10वीं कक्षा का छात्र है.
More Related News