
बैक चैनल वार्ता में शामिल हुए भारत और पाकिस्तान, ये है मकसद
Zee News
दोनों देशों के बीच संबंध वर्षों से तनावपूर्ण रहे हैं और अगस्त 2019 में भारत ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द कर दिया था. इसके बाद परमाणु हथियारों से संपन्न दोनों देश के संबंध और खराब हो गए हैं.
इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान संबंधों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दोनों देश गतिरोध को दूर करने के लिए बैक चैनल वार्ता कर रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई.
अगस्त 2019 में खराब हो गए थे संबंध द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच संबंध वर्षों से तनावपूर्ण रहे हैं और अगस्त 2019 में भारत ने जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द कर दिया था. इसके बाद परमाणु हथियारों से संपन्न दोनों देश के संबंध और खराब हो गए हैं.
More Related News