
बैकलेस अवतार में कहर ढा रही हैं Baahubali की अवंतिका, देखकर फैंस ने कहा, 'प्रभास आ जाएगा'
ABP News
बाहुबली फेम अभिनेत्री तमन्ना भाटिया सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरती हैं. एक बार फिर उनका ग्लैमरस अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है.
बाहुबली द बिगनिंग' (Bahubali: The Beginning) के जरिए दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री तमन्ना भाटिया सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरती हैं. लिहाजा, एक बार फिर उनका ग्लैमरस अवतार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
दरअसल, तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस फोटोशूट में 'बाहुबली' स्टार मल्टीकलर प्लाजो पैंट और सिल्वर बैकलेस क्रॉप टॉप पहनी नजर आ रही हैं. तमन्ना की इस ड्रेस की डिजाइन से लेकर कलर तक सबकुछ कमाल का है. वहीं बैकलेस डिजाइन इसे ग्लैमरस बनाने के लिए काफी दिखाई दे रहा है. तस्वीर के बैकग्राउंड में जिस तरह की आग नजर आ रही है, कुछ ऐसी ही आग तमन्ना के इस अंदाज को देखकर उनके चाहने वालों के दिल में लग रही होगी.