बैकफुट पर आने को तैयार नहीं CM नीतीश, विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर JDU ने खोला मोर्चा! शुरू किया ये काम
ABP News
ललन सिंह ने कहा, ' प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार का विकास दर पिछले डेढ़ दशक से लगभग 10 प्रतिशत रहा है. फिर भी बिना विशेष राज्य का दर्जा बिना राष्ट्रीय औसत को छूना मुश्किल है.'
पटना: नीति आयोग (Niti Aayog) की रिपोर्ट में विकास मानकों पर बिहार के फिसड्डी राज्य साबित होने के बाद प्रदेश में फिर एक बार विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठने लगी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने खुद नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए केंद्र से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है. वहीं, जेडीयू (JDU) के सभी मंत्रियों और नेताओं ने भी नीतीश के सुर में सुर मिलाया है. हालांकि, गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद बीजेपी (BJP) विशेष राज्य के दर्जे की मांग से इत्तेफाक नहीं रखती. बीजेपी के मंत्रियों का साफ तौर पर कहना है कि विशेष राज्य के दर्जे की कोई जरूरत नहीं है.
बैकफुट पर आने को तैयार नहीं नीतीश