बैंक से पैसे निकालने के लिए किसान कर रहे रतजगा, रातभर लाइन में रहना पड़ रहा खड़ा
NDTV India
शमशाबाद की जिला सहकारी बैंक में कुछ कर्मचारियों को कोरोना हो गया था, इसलिए बैंक पिछले 14 दिनों से बंद था. मंगलवार को जब बैंक खुला तो पैसे निकालने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ को काबू में करने के लिए बैंक प्रबंधन ने रोज 150 लोगों को टोकन बांटने का निर्णय लिया है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले के शमशाबाद में किसानों को बैंक से अपनी जमा पूंजी की निकासी के लिए रतजगा करना पड़ रहा है. बैंक का टोकन पाने के लिए किसानों को रातभर लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है. कई किसानों ने तो अपनी बैंक पास बुक को भी बाकायदा लाइन में लगा रखा था.More Related News