बैंक को लगाया था 479 करोड़ रुपए का चूना, अब ED ने एग्नाइट एजुकेशन लिमिटेड की संपत्ति कुर्क की
ABP News
कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से विभिन्न क्रेडिट सुविधाओं का लाभ उठाया और बैंक को 479 करोड़ रुपए का चूना लगाया.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एग्नाइट एजुकेशन लिमिटेड (Agnite Education Ltd.) कंपनी और उसके निदेशकों की बैंक धोखाधड़ी मामले में मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत लगभग 269 करोड़ रुपए की संपत्ति अस्थाई तौर पर कुर्क की है. आरोप है कि बैंक से जो धोखाधड़ी की गई उसके जरिए विदेशों में चल अचल संपत्ति बनाई गई.
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के एक आला अधिकारी ने बताया कि एग्नाइट एजुकेशन लिमिटेड पहले टैली डाटा इनफॉर्मेटिक्स लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी. कंपनी और उसके निदेशकों के बालासुब्रमण्यम और के पदनाभन और उसके सहयोगियों के खिलाफ सीबीआई की बैंक निरोधक फ्रॉड शाखा बैंगलोर द्वारा विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
More Related News