
बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर करें आमदनी, जानिए कैसे खोलें कस्टमर सर्विस पॉइंट
ABP News
दूरदराज के इलाकों में रहने वाले ग्रामीण लोगों की बैंकिंग की समस्या को ध्यान में रखकर Grahak Seva Kendra की शुरुआत की गई थी. जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में कस्टमर सर्विस पॉइंट खोला जा सकता है.
वर्तमान समय में हम किसी बैंक का मिनी ब्रांच या ग्राहक सेवा केंद्र खोल कर अच्छी इन्कम कर सकते हैं. इस प्रकार के ग्राहक केंद्रों को सीएसपी कहा जाता है, जिसका पूरा नाम कस्टमर सर्विस पॉइंट होता है. दरअसल ऐसे काफी गांव हैं जहां आज भी बैंक की पहुंच ना के बराबर है. ऐसे में आप अपने दूर-दराज के गांव में एक मिनी बांक खोल सकते हैं. गांवों में बैंक की सुविधा नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Grahak Seva Kendra की शुरुआत की है. इस ग्राहक सेवा केंद्र का मुख्य काम दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सुविधा मुहैया कराना है. अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो आप भी एक कस्टमर सर्विस पॉइंट खोल सकते हैं.More Related News