
बैंक कर्मचारियों को RBI का तोहफा! Bank Family Pension में हुआ रिवीजन, हर महीने बढ़ कर मिलेगी पेंशन
Zee News
Bank employees family pension revision: भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के अनुरोध के बाद आरबीआई ने फैमिली पेंशन में रिवीजन किया है. अब हर महीने 30-35 हजार बढ़ कर आएगी पेंशन.
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आईबीए के अनुरोध के बाद, बैंकों को पारिवारिक पेंशन (Family Pension) में संशोधन के कारण अतिरिक्त लायबिलिटी का 2021-22 से शुरू होने वाले 5 वर्षों में रिवीजन करने की अनुमति दी. आरबीआई (RBI) ने कहा कि बैंकों को इस संबंध में वित्तीय विवरणों के लिए अपनाई जाने वाली लेखा नीति का खुलासा करना होगा. ये छूट भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के अनुरोध के बाद दी गई. इसमें बताया गया है कि कुछ बैंकों के लिए एक वर्ष में फैमिली पेंशन में संशोधन के संबंध में बड़ी मात्रा में लायबिलिटी का इंतजाम करना मुश्किल होगा.
बैंकों के कर्मचारियों की पारिवारिक पेंशन को 11 नवंबर, 2020 के 11वें द्विपक्षीय निपटान और ज्वाइंट नोट के हिस्से के रूप में संशोधित किया गया था. आरबीआई ने बताया कि मुद्दों की नियामक दृष्टिकोण से जांच की गई थी और एक असाधारण मामले के रूप में, यह फैसला लिया गया है कि उपरोक्त निपटान के तहत आने वाले बैंक मामले में कई बड़े कार्रवाई कर सकते हैं.