बैंककर्मियों की मिलीभगत से 47 kg नकली सोना गिरवी रख लिया 11 करोड़ का लोन, 3 आरोपी पकड़े गए
NDTV India
साल 2013 में विजय मनचंदा, उसके रिश्तेदार और सहयोगियों को बैंक की तरफ से 11 करोड़ का लोन दिया गया. इसके बदले विजय ने 47 किलो सोना बैंक में गिरवी रखा. लेकिन बाद में जांच में पता चला कि सोने का वजन भी कम है और पूरा सोना ही नकली है.
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक बैंक में 47 किलो नकली सोना गिरवी रखकर 11 करोड़ का लोन लेने के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि 12 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. इनमें कई बैंककर्मी भी शामिल हैं. आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों के मुताबिक, धनलक्ष्मी बैंक जो कि सोना गिरवी रखकर लोन देने के कारोबार में है वहां से शिकायत मिली कि 11 करोड़ के लोन देने के मामले में कुछ गड़बड़ है.More Related News