बेहोश शख्स को कंधे पर लादकर ऑटो में बिठा रही है ये 'लेडी सिंघम', Video जीत रहा लोगों का दिल
ABP News
Chennai Tamil Nadu Rains: इस साहस को खुद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी सलाम किया है. आज मुख्यमंत्री ने उनसे मुलाकात की और उन्हें सलाम किया.
Chennai Tamil Nadu Rains: चेन्नई शहर में बाढ़ के बीच सिटी की लेडी सिंघम इंस्पेक्टर राजेश्वरी का वीडियो देश भर में वायरल हो गया है. हर तरफ उनके जज्बे को सलाम किया जा रहा है. महिला इंस्पेक्टर राजेश्वरी ने टीपी चत्रम इलाके में मौजूद कब्रिस्तान में जब एक व्यक्ति को बेसुध अवस्था में देखा तो उसे अपने कंधे पर लादकर ऑटो में बिठाया ताकि वक्त रहते उसे अस्पताल पहुंचाया जा सके. महिला अधिकारी का वीडियो वायरल हुआ और उसे देखकर हर कोई इनको सैल्यूट कर रहा है. महिला किस तरह वहां पर पानी के भीतर घुसकर राहत बचाव कार्य में जुट गई.
उनके इस साहस को खुद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी सलाम किया है. आज मुख्यमंत्री ने उनसे मुलाकात की और उन्हें सलाम किया. आपको यह भी बता दे कि इंस्पेक्टर राजेश्वरी इससे पहले भी कई बार अपने साहस को लेकर चर्चे में रही है. कभी ड्रग्स रेड को लेकर तो कभी रेप के आरोपियों को धर दबोचने के लिए. आज हर किसी के लिए वह हीरो बन गई है.