
बेहद महंगे शौक रखते हैं MS Dhoni, उनकी कार और बाइक्स की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Zee News
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के पास शानदार बाइक और कार का कलेक्शन है.
नई दिल्ली: एमएस धोनी (MS Dhoni) भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. उनके नाम कई खिताब हैं. धोनी भारत के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप जिताया है. धोनी दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं. उनकी संपत्ति लगभग 760 करोड़ रुपए की है. धोनी के कई शौक है, उनमें से एक शौक बाइक और कारों का भी है. महेंद्र सिंह धोनी जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलते थे, तो उन्होंने अपनी पहली यामाहा आरएक्स-135 बिलासपुर से खरीदी थी. धोनी के पास Harley-Davidson Fat Boy, Confederate X132 Hellcat, Ducati 1098 and Ninja ZX-14R और Hayabusa जैसी बाइक्स हैं और उन्हें कई बार उन्हें चलाते हुए देखा गया है.More Related News