![बेहद चुलबुली हैं Janhvi Kapor, मेकअप कराते हुए भी नहीं रहती शांत, इंस्टाग्राम पर खुद दे रही हैं इसका सबूत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/b59aaf863da6df01acb4cc4ff815b57d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बेहद चुलबुली हैं Janhvi Kapor, मेकअप कराते हुए भी नहीं रहती शांत, इंस्टाग्राम पर खुद दे रही हैं इसका सबूत
ABP News
Janhvi Kapoor Videos: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उनका यही चुलबुला अंदाज साफ नजर आ रहा है. अगर हमारी बातों पर आपको यकीन नहीं तो जरा ये वीडियो देख लीजिए.
Janhvi Kapoor Videos: साल 2018 में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने धड़क फिल्म से डेब्यू किया था. डेब्यू के वक्त जब जाह्नवी को कैमरा फेस करना पड़ा तो वो काफी डरी और घबराई हुई सी नजर आती थी. लेकिन तीन सालों में जाह्नवी और जाह्नवी का अंदाज पूरी तरह से बदल गया है. वो पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंस दिखती हैं, वो पहले से ज्यादा इम्पैक्टफुल नजर आती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं कभी बेहद शरमाई शरमाई सी नजर आने वाली जाह्नवी कितनी चुलबुली हो गई हैं. ये देखना है तो उनका इंस्टाग्राम देख लीजिए.
जाह्नवी यूं तो हमेशा शांत ही नजर आती हैं लेकिन उनके अंदर भी छिपा है एक शैतानी बच्चा. जो हर समय नटखटपन करता रहता है. हाल ही में जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उनका यही चुलबुला अंदाज साफ नजर आ रहा है. अगर हमारी बातों पर आपको यकीन नहीं तो जरा ये वीडियो देख लीजिए.