बेहद चमत्कारी है इस धातु का कड़ा पहनना, पहनते ही मां लक्ष्मी बना देती हैं करोड़पति
ABP News
हाथों, कानों या गले में धातु के अभूषण पहनना फैशन के साथ ज्योतिष अनुसार भी शुभ माना जाता है. अक्सर लोगों को सोना, चांदी, तांबा या पीतल धातु की अंगूठी या कड़ा पहने देखा है.
हाथों, कानों या गले में धातु के अभूषण पहनना फैशन के साथ ज्योतिष अनुसार भी शुभ माना जाता है. अक्सर लोगों को सोना, चांदी, तांबा या पीतल धातु की अंगूठी या कड़ा पहने देखा है. लेकिन क्या आप जानते हैं इनमें से किस धातु को धारण करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं मां लक्ष्मी की कृपा के लिए कौन सा धातु पहनना उत्तम है, और इन्हें पहनने के क्या नियम होते हैं.
कड़ा पहनने के हैं खास नियम
More Related News