
बेहद खराब हालातों से गुजरे हैं Ravindra Jadeja, बताया कैसे एक दौरे ने बदल दी थी पूरी किस्मत
Zee News
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने करियर के संघर्ष को याद किया जब वो तीनों फॉर्मेट में जगह बनाने के लिए जूझ रहे थे. उन्होंने बताया कैसे वो डेढ़ साल तक उनकी रातों की नींद हराम थी और फिर इंग्लैंड के दौरे ने सब कुछ बदल कर रख दिया.
नई दिल्ली: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कहा है कि 2018 में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट ने उनके लिए सब कुछ बदल कर रख दिया. उन्होंने कहा उस टेस्ट में किए गए प्रदर्शन से उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला क्योंकि उन दिनों वह अपने करियर में संघर्ष कर रहे थे और भारतीय टीम में तीनों फॉर्मेट में जगह बनाने के लिए जूझ रहे थे. 2018 में ओवल में पांचवें टेस्ट के दौरान भारतीय टीम इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए 332 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और एक समय तक उसने 160 रन तक अपने छह विकेट गंवा दिए थे और फिर जडेजा (Ravindra Jadeja) आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. उन्होंने 156 गेंदों पर 86 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को संकट से बाहर निकाला.More Related News