बेहद क्यूट हैं सैफ अली खान और करीना कपूर के नन्हे नवाब, इंटरनेट पर छाई हुई है जेह अली खान की यह वीडियो
ABP News
सैफ अली खान और करीना कपूर के छोटे बेटे जेह अली खान आज एक साल के हो गए हैं. इस मौके पर फैंस से लेकर उनके परिवार वाले भी विश कर रहे हैं. इस बीच जेह की एक वीडियो भी सुर्खियां बटोर रही हैं.
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बड़े बेटे तैमूर अपने जन्म के वक्त से ही सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. वह बॉलीवुड के फेमस स्टारकिड कहे जाते हैं. ऐसे में उनके भोई और इस कपल के नन्हे नवाब जेह अली खान कैसे पीछे रह सकते थे. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो इस समय छाई हुई हैं.
आज जेह अली खान (Jeh Ali Khan Birthday) एक साल के हो गए हैं. बीते साल आज ही के दिन सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया था. हालांकि, तैमूर (Taimur Ali Khan) की तरह जेह को दोनों लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं, लेकिन इन दोनों भाइयों की क्यूटनेस ही ऐसी है जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर कर लेती है. सोशल मीडिया पर तो उनके चाहने वाले बर्थडे विश कर ही रहे हैं.