
बेस हॉस्पिटल के कमांडेंट के ट्रांसफर को लेकर हो रहे विवाद पर सेना ने क्या कहा?
ABP News
हाल ही में दिल्ली स्थित सेना के बेस हॉस्पिटल के कमांडेंट मेजर जनरल वासु वर्धन का तबादला दिल्ली के आरएंडआर यानि रिर्सच एंड रेफरेल हॉस्पिटल में कर दिया गया था. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर पूर्व-सैनिकों ने मोर्चा खोल दिया है.
नई दिल्ली: कोरोना पर मची हाहाकार के बीच सेना के दिल्ली स्थित बेस हॉस्पिटल के कमांडेंट के ट्रांसफर को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. सोशल मीडिया पर पूर्व-सैनिकों ने सेना और रक्षा मंत्रालय के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है. लेकिन सेना ने एक बार फिर गुरूवार को सफाई देते हुए कहा कि कमांडेंट ने अपना 18 महीने का कार्यकाल पूरा कर लिया था और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के हायर प्लान के लिए उनका तबादला किया गया है. दरअसल, इसी हफ्ते बेस हॉस्पिटल के कमांडेंट, मेजर जनरल वासु वर्धन का तबादला दिल्ली के ही आरएंडआर यानि रिर्सच एंड रेफरेल हॉस्पिटल कर दिया गया था. सेना के मुताबिक, कमांडेंट ने अपना 18 महीने का कार्यकाल पूरा कर लिया था. इसलिए ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के हायर प्लान के लिए उनका तबादला किया गया है. मेजर जनरल एसके सिंह अब बेस ह़ॉस्पिटल के नए कमांडेंट होंगे जो इससे पहले लखनऊ में तैनात थे.More Related News